Articles by "Rajniti"

महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. RJD ने मधेपुरा से शरद यादव, बेगूसराय से तनवीर हसन को चुनावी मैदान उतारा है. वहीं पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती को मैदान में उतारा है. पाटलिपुत्र से बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव उम्मीदवार हैं. वहीं आरजेडी ने सारण सीट से चंद्रिका राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें चंद्रिका राय लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर हैं. वैशाली से आरजेडी के रघुवंश प्रसाद सिंह को मैदान में उतारा है. नवादा से विभा देवी उम्मीदवार है. झंझारपुर से आरजेडी के गुलाब यादव मैदान में हैं. बक्सर से जगदानंद सिंह उम्मीदवार है. कटिहार से तारिक अनवर चुनावी मैदान में हैं. सीतामढ़ी से अर्जुन राय आरजेडी के प्रत्याशी हैं. Bihar mahagathbandhan releases seat-sharing agreement for 40 Lok Sabha seats. RJD to contest on 19 seats, Congress on 9 seats, RLSP on 5 seats, HAM(S) on 3 seats, VIP on 3 seats and CPI(ML) on 1 seat. pic.twitter.com/leJ9DhHUGS — ANI (@ANI) March 29, 2019 सिवान से हिना साहब, महराजगंज से रणधीर सिंह, भगलपुर से बुलू मंडल, बांका से जयप्रकाश, गोपलगंज से सुरेंद्र राम, हाजीपुर से शिवचन्द्र राम, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, अररिया से शरफराज आलम को टिकट मिले हैं. दरभंगा सीट से अब्दुल बारी सिद्दकी को टिकट दिया गया है. बता दें दरभंगा सीट से कीर्ति आज़ाद टिकट के लिए अड़े हैं. खबर है कि आज़ाद को वाल्मीकिनगर सीट से टिकट दिया जा सकता है.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2uAgpRC

कांग्रेस ने अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के पार्टी में शामिल होने के दो दिन बाद, शुक्रवार को उन्हें मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया है. उनका मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार गोपाल शेट्टी से होगा. मातोंडकर बुधवार को राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद कांग्रेस में शामिल हो गई थीं और बाद में उन्होंने कहा था कि वह ‘यहीं रहेंगी.’ पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र में मुंबई उत्तर संसदीय सीट से आम चुनाव लड़ने के लिए पार्टी उम्मीदवार के तौर पर उर्मिला मातोंडकर के नाम को मंजूरी दे दी है.’ उर्मिला ने पिछले बुधवार को कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा और पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. इससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. पार्टी में शामिल होने के बाद उर्मिला ने कहा था कि सक्रिय राजनीति में यह उनका पहला कदम है. उन्होंने कहा था कि वह राजनीति में ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व के बारे में उन्होंने कहा था कि देश को सबको साथ में लेकर चलने वाला नेता चाहिए, ऐसा नेता जो भेदभाव नहीं करता हो. ‘राहुल देश के एकमात्र नेता है जो सबको साथ लेकर चल सकते हैं.’ उर्मिला ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की जरूरत महसूस हुई क्योंकि देश में अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में है और पिछले पांच सालों में इस संबंध में कई उदाहरण सामने आए हैं. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने स्वतंत्रता संघर्ष में भाग लिया. उर्मिला 1990 के दशक में हिंदी सिनेमा की शीर्ष अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं. उन्होंने ‘रंगीला, ‘सत्या, ‘खूबसूरत’, ‘जुदाई’, ‘जंगल’ और कई अन्य कामयाब फिल्मों में काम किया है.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2V1zmIs

बिहार में महागठबंधन को बचाने के लिए जारी कवायद के बीच अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में ट्विस्ट आ गया है. लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया है. ट्विटर पर इसका ऐलान करते हुए तेज प्रताप ने लिखा, 'नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं. कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे.' इससे पहले वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया. छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूँ। नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे। — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 28, 2019 तेजप्रताप के इस ऐलान के साथ ही लालू प्रसाद यादव के परिवार में फिर से घमासान मचने की आशंका पैदा हो गई है. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव पार्टी से नाराज चल रहे हैं. कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों को टिकट दिलाना चाहते हैं. तेजप्रताप ने गुरुवार को शिवहर और जहानाबाद सीट से अपने समर्थक अंगेश कुमार और चंद्र प्रकाश के उम्मीदवारी की भी घोषणा की. तेजप्रताप इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले थे लेकिन ऐन वक्त पर ये प्रेस वार्ता टल गई. माना जा रहा है कि लालू के हस्तक्षेप के बाद तेजप्रताप यादव ने प्रेस वार्ता करने का फैसला बदल लिया. वो अपनी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दोपहर ढाई बजे दोनों प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने वाले थे. तेजप्रताप ने इसके साथ ये भी कहा कि वो अपने छोटे भाई के साथ हैं.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2WrpN5L

चुनावी मौसम में नेताओं का अपने विरोधियों पर जुबान फिसलना जारी है. इसी कड़ी में अब समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने दो दिन पहले एसपी से बीजेपी में शामिल हुई जया प्रदा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान के करीबी फिरोज खान ने जया प्रदा के रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा, 'रामपुर की शामें रंगीन हो जाएंगी अब जब चुनावी माहौल चलेगा. रामपुर के लोग बहुत अच्छे हैं, अब हम लोग मजा लेने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. मजे लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. जया प्रदा के आने से अब रामपुर की रातें काफी रंगीन हो जाएंगी. हम लोग पहले भी उनकी रात यहां पर देख चुके हैं. लंबा समय हो चुका है, उनको देखे हुए.' #WATCH Sambhal SP leader Firoz Khan says,"Rampur ki shaamein rangeen ho jaayengi ab jab chunavi mahual chalega".BJP's Jaya Prada is the MP candidate from Rampur.He also says,"Ab koi (BJP's Sanghamitra Maurya) apne ko gundi batade koi naachne ka kaam kare woh unka apna pesha hai." pic.twitter.com/duPJleE21E — ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019 स्पष्ट है कि फिरोज खान एक्ट्रेस से नेता बनने वाली जया प्रदा की पृष्ठभूमि पर निशाना साध रहे थे. लेकिन फिरोज खान इतने पर ही नहीं रूके. उन्होंने इशारों-इशारों में बीजेपी की एक अन्य महिला नेता संघमित्रा मौर्य पर भी निशाना साधा. उन्होंने मौर्य के एक बयान के संबंध में कहा, 'अब कोई अपने को गुंडी बता दे कोई नाचने का काम करे उनका अपना पेशा है.' दरअसल योगी सरकार में मंत्री एस.पी मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य ने एक चुनावी सभा के दौरान कहा था, 'अपना आशीर्वाद मुझे दें, अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है तो उन गुंडों से बड़ी गुंडी संघमित्रा बन जाएगी. अगर किसी ने यहां पर आपके सम्मान, स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की.' #WATCH Sanghamitra Maurya,BJP(UP Min SP Maurya's daughter):Apna aashirwaad mujhe dain,agar aapke beech koi gundagardi karane aata hai toh un gundon se bhi badi gundi Sanghamitra ban jaayegi agar kisi ne yahan par aapke samman,swabhimaan ke saath khilwad karne ki koshish ki (27.3) pic.twitter.com/2U7P0mvCHT — ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019 संघमित्रा मौर्य को बीजेपी ने बदायूं से अपना उम्मीदवार बनाया है. मौर्य का यह चुनावी बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी (SP-BSP) गठबंधन ने रामपुर से आज़म खान को अपना उम्मीदवार बनाया है. आज़म खान पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने मैदान में उतरे हैं. जया प्रदा और आजम खान के बीच दुश्मनी जगजाहिर है. पूर्व में दोनों के बीच कई बार जुबानी तीर चल चुके हैं.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2HIfqqZ

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने गुरुवार को दावा किया कि 2014 की तरह इस बार लोकसभा चुनाव में कोई मोदी लहर नहीं है और इस बार केंद्र में गैर-बीजेपी और गैर कांग्रेस मोर्चे की सरकार बनेगी और एक क्षेत्रीय नेता प्रधानमंत्री के तौर पर उभरेगा. हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से तीन बार सांसद चुने जा चुके औवेसी ने यह भी कहा कि यह लोकसभा चुनाव 'खुले चुनाव' होंगे और 543 संसदीय सीटों में से लगभग हर सीट पर कड़ा मुकाबला होगा. औवेसी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'इस बार 2014 की तरह मोदी लहर नहीं है. यह खुले चुनाव हैं और हैदराबाद समेत हर सीट पर कड़ा मुकाबला होगा.' इस बार भी हैदराबाद सीट से ही चुनाव लड़ रहे औवेसी ने कहा कि उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन निश्चित ही गैर-कांग्रेसी और गैर-बीजेपी मोर्चे का हिस्सा है, जिसका नेतृत्व तेलंगाना राष्ट्र समिति के संस्थापक और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कर रहे हैं. औवेसी ने कहा कि यह मोर्चा भारत की राजनीतिक विविधता का प्रतिनिधित्व करने के लिए जरूरी होगा और कई क्षेत्रीय नेता हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना में अधिक सक्षम हैं. उन्होंने दावा किया कि 'हताश' बीजेपी 'अपनी विफलताओं को छिपाने' के लिए चुनावी में राष्ट्रीय सुरक्षा का सहारा ले रही है, लेकिन लोग फिर से उसके 'जुमलों' (झूठे वादों) के चक्कर में नहीं पड़ेंगे और जिम्मेदारी से मतदान करेंगे. ओवैसी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 543 लोकसभा क्षेत्रों में से 100 में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. लेकिन 320 से अधिक सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है. मुस्लिम समुदाय के राजनीतिक प्रतिनिधित्व की कमी पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि 2014 के आम चुनाव में बीजेपी की जीती गई 280 सीटों में एक भी मुस्लिम सांसद नहीं था क्योंकि बीजेपी केवल बहुसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधित्व वाले लोकतंत्र को ही चलाना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'अगर मैं मोदी के खिलाफ बात करता हूं तो इसका यह मतलब नहीं है कि मैं बहुसंख्यक समुदाय के खिलाफ हूं. मैं कभी बहुसंख्यक समुदाय के खिलाफ नहीं हूं. मैं बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ हूं और रहूंगा.'

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2YyxU2z

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र में आठ चुनावी रैलियों को संबोधित कर सकते हैं. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को यह जानकारी दी. राज्य में 48 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होगा और पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. बीजेपी नेता ने बताया कि मोदी की पहली रैली वर्धा संसदीय क्षेत्र में एक अप्रैल को निर्धारित है जहां पहले चरण में मतदान होगा. नेता ने बताया, ‘वह राज्य में आठ रैलियां कर सकते हैं. यह संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि पहले और दूसरे चरण के मुकाबले तीसरे और चौथे चरण में ज्यादा संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है.’ उन्होंने बताया कि अब तक लोकसभा चुनाव के राज्य में चार चरणों में से हर चरण के लिए दो-दो रैलियों की योजना बनाई गई है. राज्य में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चुनाव होना है. मोदी के मुंबई में जनता को संबोधित किए जाने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि शहर में अब तक केवल एक रैली की योजना है जहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री के साथ मंच पर नजर आएंगे. मुंबई में लोकसभा की छह सीटें हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने मुंबई की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और ठाकरे अपने-अपने दलों की अलग-अलग रैलियां आयोजित करने पर सहमत हुए हैं.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2TZWdI3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया है. पीएम मोदी आज मेरठ में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस रैली में बीजेपी के प्रदेश के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. पीएम ने इस रैली में अपने संबोधन के शुरुआत में कहा कि देश ने अपना मन बना लिया है और देश में हमारी सरकार एक बार फिर बनने जा रही है. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि उन्होंने मेरठ को जब पहले भी प्रचार के लिए चुना था तब भी लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया था. उन्होंने कहा कि वो सबको ये प्यार लौटाएंगे और अपने काम का हिसाब भी देंगे. पीएम ने कहा कि वो बाकी सबका हिसाब बारी-बारी से लेंगे भी. PM Narendra Modi addressing a public rally in Meerut: 5 years ago, when I sought your blessings, you gave me a lot of love. I had said that I will return the blessings & the love with interest, & I had also said that I will give account of the work that I have done pic.twitter.com/kNltJwvnPb — ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019 पीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ फैसले लेने वाली सरकार है और चौकीदार है और दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है. पीएम ने कहा कि 'मैं चौकीदार हूं और मैं किसी के साथ नाइंसाफी नहीं करूंगा.' कहते हैं कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. इसलिए बीजेपी और कांग्रेस की नजर यूपी पर है. पीएम मोदी 28 और 29 मार्च को 6 राज्यों का दौरा करेंगे. पीएम मोदी मेरठ से पहले चरण के चुनाव प्रचार का आगाज कर रहे हैं. यह वही शहर है, जिसे पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भी प्रचार के लिए चुना था. मेरठ के बाद पीएम की उत्तराखंड के रुद्रपुर में और जम्मू में रैली होनी है. वहीं, कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी आज रायबरेली में रहेंगी, जहां वह बूथ लेबल के नेताओं मुलाकात करके उन्हें चुनाव के मद्देनजर कई सुझाव देंगी. वह रात में रायबरेली में ही रुकेंगी और कल यानी शुक्रवार को कुछ अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगी. चुनाव में अयोध्या के महत्व को देखते हुए शुक्रवार को वह वहां भी जा सकती हैं.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2FG3cNi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में बुधवार सुबह बताया था कि भारत आज अंतरिक्ष की महाशक्ति बन चुका है. उन्होंने कहा था, 'भारत ने आज अपना नाम स्पेस पॉवर के रूप में दर्ज करा दिया है. प्रधानमंत्री के मिशन शक्ति संबोधन पर अब चुनाव आयोग नजर लगाए हुए है. चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के संबोधन पर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा शुरू कर दी है. चुनाव आचार संहिता से जुडे़ तमाम पहलुओं पर चर्चा की जा रही है. गौरतलब है कि 'भारत ने आज अपना नाम स्पेस पावर के रूप में दर्ज करा दिया है. अब तक केवल तीन देश अमेरिका, रूस और चीन को यह तमगा हासिल था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हर हिन्दुस्तानी के लिए इससे बड़ी उपलब्धि नहीं हो सकती है. कुछ ही समय पूर्व हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में लाइव सैटेलाइट को मार गिराया.' अब तक केवल तीन देश अमेरिका, रूस और चीन को यह तमगा हासिल था. हर हिन्दुस्तानी के लिए इससे बड़ी उपलब्धि नहीं हो सकती है. कुछ ही समय पूर्व हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में लाइव सैटेलाइट को मार गिराया.' पीएम मोदी ने कहा, 'देश के लिए आज गर्व का दिन है. लो अर्थ ऑर्बिट में एक लाइव सैटलाइट को मार गिराया गया. यह परीक्षण किसी भी अंतरराष्ट्रीय संधि का उल्लंघन नहीं करता.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मिशन शक्ति एक बहुत मुश्किल ऑपरेशन था, लेकिन भारतीय वैज्ञानिकों ने इसे लॉन्च के सिर्फ 3 मिनट में ही हासिल कर लिया है.'

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2UYJNfR

जानीमानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं. उर्मिला ने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा और पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात भी की. Congress President @RahulGandhi welcomes Smt. Urmila Matondkar to the Congress Party. pic.twitter.com/4iZHAy9Nn8 — Congress (@INCIndia) March 27, 2019 उर्मिला के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखा, 'उर्मिला मातोंडकर जी का कांग्रेस में स्वागत है. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है.' खबरों के अनुसार, फिल्म ‘मासूम’ से बतौर बाल कलाकार और ‘रंगीला’ से बतौर अभिनेत्री हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमाने वाली उर्मिला मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि पार्टी की ओर से फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है. विचारधारा के कारण कांग्रेस में शामिल हुईं उर्मिला कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं. इसके बाद उर्मिला ने कहा, 'सक्रिय राजनीति में यह मेरा पहला कदम है. मैं राजनीति में ग्लैमर के कारण नहीं आई हूं. मैं विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हूं. आज अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल खड़े हो गए हैं. बेरोजगारी काफी बढ़ गई है.' कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व के बारे में उन्होंने कहा, 'देश को सबको साथ ले कर चलने वाला नेता चाहिए, ऐसा नेता जो भेदभाव नहीं करता हो. राहुल देश के एकमात्र नेता हैं जो सबको साथ लेकर चल सकते है.' (इनपुट भाषा से)

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2uukwyr

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को यह बात कही. शाह की इस घोषणा के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया है जिसमें माना जा रहा था कि गिरिराज सिंह की नाराजगी को देखते हुए पार्टी उनकी बेगूसराय सीट बदल देगी. Amit Shah: Shri Giriraj Singh will contest Lok Sabha elections from Begusarai. Party organization will solve all the issues he told me about. I wish him for the elections. (file pics) pic.twitter.com/6quGUFxfZe — ANI (@ANI) March 27, 2019 अमित शाह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उनकी सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा. मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.' श्री @girirajsinghbjp बिहार के बेगूसराय से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे। उनकी सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा। मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनायें देता हूँ। — Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) March 27, 2019 दरअसल पिछले दिनों बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इसमें गिरिराज सिंह को इस बार पार्टी ने नवादा की जगह बेगूसराय से टिकट दिया है. इसी बात से गिरिराज सिंह नाराज हो गए हैं. उनका आरोप है कि पार्टी ने उनकी सीट बदलने से पहले एक बार भी उनसे पूछा नहीं और नही कोई राय-मशवरा लिया. भूमिहार बहुल बेगूसराय सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को टिकट दिया है. जबकि महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने तनवीर हसन को अपना उम्मीदवार बनाया है. समझा जा रहा है कि त्रिकोणीय मुकाबले को देखते हुए गिरिराज सिंह बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं. बता दें कि बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी और जनता दल युनाइटेड (JDU) दोनों 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. जबकि सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) के लिए छह सीटें छोड़ी गई हैं. बिहार में सभी सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं. आम चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2FA4NDd

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'मिशन शक्ति' (Mission Shakti) के बहाने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने पीएम मोदी पर भारत की एंटी सैटेलाइट मिसाइल क्षमता पर राष्ट्र को संबोधित कर जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाने का आरोप लगाया है. अखिलेश ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'आज नरेंद्र मोदी मुफ्त में घंटा भर टीवी पर रहे और उन्होंने आकाश की ओर इशारा कर बेरोजगारी, ग्रामीण संकट, महिला सुरक्षा जैसे जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया.' Today @narendramodi got himself an hour of free TV & divert nation's attention away from issues on ground — #Unemployment #RuralCrisis & #WomensSecurity — by pointing at the sky. Congratulations @drdo_india & @isro — this success belongs to you. Thank you for making India safer. — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 27, 2019 प्रधानमंत्री के उद्बोधन (स्पीच) का टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया पर प्रसारण किए जाने के कुछ ही मिनट बाद एसपी अध्यक्ष का यह ट्वीट आया. हालांकि अखिलेश ने डीआरडीओ और इसरो को इस सफलता के लिए बधाई भी दी. इससे पहले बुधवार दोपहर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने विशेष संबोधन में कहा, 'मिशन शक्ति के तहत स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल ‘ए..सैट’ से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया गया.' In the journey of every nation there are moments that bring utmost pride and have a historic impact on generations to come. One such moment is today. India has successfully tested the Anti-Satellite (ASAT) Missile. Congratulations to everyone on the success of #MissionShakti. — Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2019 इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता वाला चौथा देश बन गया है. अब तक यह क्षमता केवल अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2HH8Roz

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'मिशन शक्ति' की सफलता के लिए डीआरडीओ की सराहना की और राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह मोदी को 'विश्व रंगमंच दिवस' की बधाई देते हैं. गांधी ने ट्वीट कर कहा, ' बहुत खूब डीआरडीओ, आपके कार्य पर हमें गर्व है.' उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, 'मैं प्रधानमंत्री को विश्व रंगमंच दिवस की बधाई भी देना चाहता हूं.' Well done DRDO, extremely proud of your work. I would also like to wish the PM a very happy World Theatre Day. — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 27, 2019 इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'मिशन शक्ति की सफलता के लिए डीआरडीओ को बधाई. इसकी बुनियाद यूपीए सरकार के दौरान 2012 में पड़ी थी.' उन्होंने कहा, 'पंडित जवाहरलाल नेहरू और विक्रम साराभाई के नजरिए की वजह से भारत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी रहा है. यह भारत के लिए गौरव का क्षण है.' Congratulations to @DRDO_India for the success of #MissionShakti, building blocks of which were laid during UPA-Cong Govt in 2012. India has been at forefront of space technology owing to vision of Pandit Nehru & Vikram Sarabhai. Proud moment for India!https://t.co/d9wrqZjVOh — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 27, 2019

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2HIVZOP

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी के स्तंभों में से एक बताते हुए कहा है कि प्रत्याशियों की सूची में उन्हें स्थान नहीं देना दिग्गज नेता का एक अपमान है. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि राजनीतिक दलों को अपने वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने मंगलवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों से कहा, ‘अटल बिहारी वाजपेयी जी, आडवाणी जी बीजेपी के स्तंभ थे. आडवाणी जी एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं और अब उन्हें कैसे दरकिनार किया जा सकता है. निश्चित रूप से यह आडवाणी जी का अपमान है.’ बीजेपी ने गुजरात में गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को मैदान में उतारा है और आडवाणी को टिकट नहीं दिया है. 91 साल के आडवाणी इस सीट से छह बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. ममता ने कहा, ‘मुझे उनके लिए (आडवाणी के लिए) बहुत दुख हो रहा है. यह उनका आखिरी मौका हो सकता है. वास्तव में आडवाणी जी उनके परामर्शदाता हैं. लेकिन जब वहां जरूरत नहीं है तो उनको (वरिष्ठ नेताओं को) भुला दिया गया. लेकिन चीज जितनी पुरानी होती है, उतनी अच्छी होती है. यह मेरा निजी तौर पर मानना है.' उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का भी दुख है कि बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी को बेंगलुरू साउथ लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया. चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज के बारे में ममता ने कहा कि अगर कोई ऐसी फिल्म बनाना चाहे तो बना सकता है लेकिन चुनाव से पहले अगर इसे रिलीज किया जाए ‘तो इसका उद्देश्य बेहद साफ है.’

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2WqWtwa

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को दावा किया कि एमजीपी के दो विधायक सरकार को स्थिरता प्रदान करने के लिए अपनी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. दो विधायकों के इस फैसले के कुछ ही घंटे बाद सरकार ने उपमुख्यमंत्री सुदीन धावलीकर की मंत्रिमंडल से तत्काल प्रभाव से छुट्टी कर दी. Governor of Goa Mridula Sinha accepts the recommendation of Goa Chief Minister Pramod Sawant that Sudin Dhavalikar (in file pic) shall cease to be a Minister in the Council of Ministers, with immediate effect. pic.twitter.com/GdMT1dCXEW — ANI (@ANI) March 27, 2019 इससे पहले विधायक मनोहर अजगांवकर और दीपक पावस्कर ने गोवा विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष माइकल लोबो को मंगलवार देर रात पौने एक बजे पत्र दिया जिसमें एमजीपी विधायक दल के बीजेपी में विलय की बात कही गई थी. एमजीपी के तीसरे विधायक एवं उप मुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर के इस पर हस्ताक्षर नहीं हैं. Goa CM Pramod Sawant on merger of Maharashtrawadi Gomantak Legislative Party with BJP: Two MGP MLAs Manohar Ajgaonkar & Deepak Pauskar have joined BJP for the stability of the government. Automatically, our strength has grown to 14. pic.twitter.com/ByF838ftOk — ANI (@ANI) March 26, 2019 सावंत ने दोनों विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, ‘बीजेपी में दो विधायकों के आने से 40 सदस्यों वाली विधानसभा में हमारी संख्या 14 पहुंच गई हैँ. दोनों विधायक सरकार की स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं.’ अजगांवकर ने कहा कि वह एमजीपी के वरिष्ठ महासचिव लवू ममलतदार को पार्टी प्रमुख दीपक धवलीकर द्वारा बर्खास्त किए जाने के बाद पार्टी में असुरक्षित महसूस कर रहे थे. ममलतदार ने विधानसभा अध्यक्ष को पिछले सप्ताह यह कहते हुए पत्र लिखा था कि बिना उनके हस्ताक्षर वाले एमजीपी के किसी भी पत्र को संज्ञान में नहीं लिया जाए. MGP MLAs Manohar Ajgaonkar & Deepak Pauskar in a letter to the Speaker of Goa Legislative Assembly: We have agreed to merge Maharashtrawadi Gomantak Legislative Party (MGP) with BJP. Total strength of Legislators of MGP is three members & we constitute 2/3rd of the members. pic.twitter.com/b2JWoX7SEi — ANI (@ANI) March 26, 2019 अजगांवकर ने यह भी आरोप लगाया कि एमजीपी अब वंचित तबकों के लिए नहीं काम कर रही है. पावस्कर ने भी पार्टी पर हमला किया. उन्होंने कहा, ‘पिछले दो साल से एक विधायक के तौर पर पर मुझे केंद्रीय समिति की एक भी बैठक में नहीं बुलाया गया. दोनों धावलीकर भाइयों (सुदीन और दीपक) ने हमें कभी विश्वास में नहीं लिया.’ (इनपुट भाषा से)

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2OsmXdV

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना (न्याय) को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और पांच करोड़ परिवारों को धीरे-धीरे इसके दायरे में लाया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'जब मोदी ने 2014 में हर किसी के बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपए देने का चुनावी वादा किया था, तो किसी ने उस पर सवाल नहीं उठाया.' न्यूज-18 की खबर के मुताबिक, इसके साथ ही चिदंबरम ने उन अटकलों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि न्याय के लागू होने से वर्तमान में चल रही अन्य कल्याणकारी योजनाएं प्रभावित होंगी. चिदंबरम ने कहा, 'इससे किसी भी योजना पर प्रभाव नहीं पड़ेगा.' चिदंबरम ने कहा कि हमने आय योजना को लेकर अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ पर्याप्त विचार-विमर्श किया है. उन्होंने सहमति जताई है कि भारत के पास इस योजना को लागू करने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए आवंटन सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 1.8 प्रतिशत के बराबर रहने की उम्मीद है. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का मानना है कि इस योजना को लागू करना संभंव है. चिदंबरम ने कहा कि यह योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी और हम कई चरणों में पांच करोड़ परिवारों को इससे जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन से पहले जमीनी स्तर पर इसका परीक्षण किया जाना है. चिदंबरम ने कहा कि न्याय योजना को लागू करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की जाएगी और 'हम अगले चरण में जाने से पहले समिति के साथ विचार-विमर्श करेंगे.' उन्होंने कहा कि पांच करोड़ परिवारों की पहचान करने के लिए पर्याप्त आंकड़े हैं. (इनपुट भाषा से)

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2WkX7eG

चुनावी बयान में नेताओं और मशहूर शख्सियों के पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ बीजेपी में शामिल हुए हैं. फिल्म अभिनेता रवि किशन और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. चर्चा है कि इन दोनों अभिनेताओं को लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूर्वांचल से अपना उम्मीदवार बना सकती है. सूत्रों के अनुसार रवि किशन को गोरखपुर से और निरहुआ को आजमगढ़ से टिकट मिलने के आसार हैं. हालांकि पार्टी की तरफ से इस संबंध में कोई घोषणा या बात नहीं कही गई है. Lucknow: Bhojpuri singer and actor Dinesh Lal Yadav 'Nirhua' joins BJP. pic.twitter.com/HFim2BEmKy — ANI UP (@ANINewsUP) March 27, 2019 बता दें कि दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ मूल रूप से गाजीपुर के गांव टंडवा के निवासी हैं. भोजपुरी सिनेमा में एक्टिंग करने से पहले वो गाना गाते थे. उन्हें बचपन से ही गाने-बजाने का काफी शौक था. लेकिन उस समय उनका परिवार गरीबी से जूझ रहा था. निरहुआ के पिता की मासिक आय महज 3500 रुपए थी जिसमें सात लोगों के परिवार का भरण-पोषण मुश्किल था. आर्थिक तंगी दूर करने और पैसे कमाने के लिए निरहुआ के पिता अपने बड़े भाइयों के साथ कोलकता चले गए. इस दौरान वो अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बेटियों को गांव में ही छोड़ गए. लेकिन बेटे निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव को अपने साथ ले गए थे. निरहुआ की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई कोलकाता में ही हुई. उन दिनों में आर्थिक तंगी का आलम यह था कि जब भी निरहुआ को कहीं आना-जाना होता था तो वो पैदल ही रास्ता तय करते थे. उन दिनों उनके घर में साइकिल भी नहीं होती थी.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2Ys9KGN

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 29 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है, जिसमें मेनका गांधी, वरुण गांधी और जया प्रदा जैसे बड़े उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को सुल्तानपुर से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे. यानी दोनों मां-बेटे की सीट आपस में बदल दी गई है. इनके अलावा रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान के खिलाफ जया प्रदा को मौका दिया गया है. बीजेपी ने अपनी लिस्ट में यूपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे को चंदोली से उम्मीदवार बनाया है. डुमरियागंज से जगदम्बिका पाल को टिकट मिला है. यूपी के बलिया से वीरेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, हुमांयू कबीर को मुर्शीदाबाद (पश्चिम बंगाल) से टिकट दिया गया है. इसके अलावा केंद्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को एक बार फिर गाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा इटावा से रामशंकर कठेरिया, कौशांबी से विनोद सोनकर, बस्ती लोकसभा सीट से हरीशचंद्र द्विवेदी, कानपुर सीट से सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया गया है. इसके साथ ही कुशीनगर की सीट से विजय दूबे, बांसगाव सीट से कमलेश पासवान, सलेमपुर से रवींद्र कुशवाहा, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, गोंडा के कीर्तिवर्धन सिंह, श्रावस्ती से दद्दन मिश्रा, बहराइच से अक्षयवर लाल गौर, बाराबंकी से उपेंद्र रावत, कन्नौज से सुब्रत पाठक, धौरहरा से रेखा वर्मा, फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत को टिकट दिए गए हैं.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2FthPSR

सिने अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने की तिथि निर्धारित हो गई है. बीजेपी के शत्रु 28 मार्च को कांग्रेस में शामिल होंगे. बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी. एक दिन पहले ही सिन्हा ने ट्विटर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा, "न्यूनतम आय गारंटी योजना की घोषणा करना 'मास्टर ऑफ सिचुएशन' राहुल गांधी का मास्टरस्ट्रोक है. इसने हमारे कुछ अहम लोगों को परेशान कर दिया है और उन्होंने तुरंत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घोषणा को छल कपट करार दे दिया." इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा के 24 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के सामने कांग्रेस ज्वाइन करने की बात सामने आई थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका था. सिन्हा अभी पटना साहिब से बीजेपी के सांसद हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वे पटना साहिब से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे. बीजेपी ने पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं दिया है और यहां से इस बार रविशंकर प्रसाद को अपना टिकट दिया है. महागठबंधन के टूटे हुए तार को जोड़ने में पटना साहिब क्षेत्र से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ी भूमिका निभाई. पटना साहिब सीट से 'बिहारी बाबू' केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन उनको टिकट मिलना तय माना जा रहा है. हाल ही में, शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए थे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, (शायद) तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे.' उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इसमें उन्होंने इशारों ही इशारों में कई बातें कहीं. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'सर राष्ट्र आपका सम्मान करता है, पर नेतृत्व में विश्वसनीयता और विश्वास की कमी है.' फिल्म अभिनेता और 'बिहारी बाबू' के नाम से चर्चित शत्रुघ्न सिन्हा पिछले काफी समय से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और कई मौकों पर 'पार्टी लाइन' से हटकर सार्वजनिक रूप से बयान देते रहे हैं. हाल में ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी. इससे पहले वे राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव जैसे पीएम मोदी के विरोधी नेताओं से मिलते रहे हैं.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2Oz0lZD

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के जरिए काले धन वालों की मदद करने का आरोप भी लगाया. सूरतगढ़ में पार्टी की जनसंकल्प रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो हिंदुस्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें एक हिंदुस्तान अमीरों का और दूसरा गरीबों का होगा, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी. उन्होंने कहा, ‘झंडा एक है तो देश भी एक ही होगा. हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे.' कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने नोटबंदी के जरिए कालेधन वालों की मदद की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आते ही देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों की न्यूनतम मासिक आय 12000 रुपए सुनिश्चत करेगी. इसके लिए वह उनके खाते में 72 हजार रुपए सालाना डालेगी. राहुल ने कहा कि देश में 25 करोड़ लोग आज भी गरीबी रेखा से नीचे हैं जो कि देश के लिए शर्म की बात है. उन्होंने देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को 72 हजार रुपए सालाना देने की पार्टी की घोषणा को देश में गरीबी पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' बताते हुए कहा कि कांग्रेस देश से गरीबी मिटाएगी. उन्होंने कहा, ‘अगर मोदी अमीरों को पैसा देते हैं तो कांग्रेस पार्टी गरीबों को पैसा देगी.’ नोटबंदी और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदमों से मोदी सरकार ने देश में बेरोजगारी बढ़ाई है. उन्होंने कहा कि मोदी ने नोटबंदी के जरिए कालेधन वालों की मदद की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की रक्षा और युवाओं को रोजगार देने पर ध्यान देगी. उन्होंने कहा, ‘हम गरीबों की बात करते हैं. हम न्याय चाहते हैं, हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे.'

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2COFwET

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता रणजीतसिंह नाईक निंबालकर बीजेपी में शामिल हो गए. कांग्रेस के सतारा जिला अध्यक्ष नाईक-निंबालकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल और अन्य नेताओं की मौजूदगी में सोमवार को बीजेपी में शामिल हुए. हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. एनसीपी नेतृत्व पर हमला करते हुए नाईक-निंबालकर ने कहा कि उनकी लड़ाई बारामती से जुड़े लोगों से है. बारामती लोकसभा सीट एनसीपी चीफ शरद पवार का गढ़ है. नाईक-निंबालकर ने आरोप लगाया कि बारामती के लोगों ने उस क्षेत्र के विकास में रोड़े अटकाए जहां से वह आते हैं. मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए नाईक-निंबालकर ने कहा ‘दूसरी ओर फड़णवीस ने कभी नहीं पूछा कि मैं किस पार्टी से आता हूं.’

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2OyDKwh

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget